आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने 21 अप्रैल को इटली में गुपचुप शादी कर ली है। जिसमें उनके सिर्फ कुछ परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे। लेकिन अब उड़ती-उड़ती खबर के अनुसार ये शादी शुदा जोड़ा मुंबई में ही अपने घर पर एक शानदार पार्टी के आयोजन की तैयारी कर रहा है।लेकिन वह भी गुपचुप।
लेकिन जैसे ही मीडिया और कैमरामैन के कानों तक यह खबर पहुंची उन्होंने तुरंत चोपड़ा घर पर नज़रे गड़ा ली। लेकिन साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि हमेशा खबरों से बचने वाले आदित्य चोपड़ा ने इसकी सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम किये है कि किसी की नजर अंदर की खबर पर ना पड सके।
चोपड़ा के घर पर लगातार नज़र रखने वाले एक कैमरामैन का कहना है, घर को बेहद ऊँची दीवार द्वारा चारों तरफ़ से घिरा हुआ है। वहीं सफ़ेद रंग के पर्दे लगाए गये है ताकि बाहर से कुछ दिखाई ना पड सके कि क्या चल रहा है। साथ ही ग्रिल से पर्दों के बीच की दूरी लगभग 2 फुट की है।"
रानी-आदि के घर के सामने जुटी भीड
Monday, May 05, 2014 15:12 IST


