बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने अभावग्रस्त बच्चों की शिक्षा में सहयोग देने के लिए 'पी एंड जी शिक्षा' कार्यक्रम के साथ हाथ मिलाया है। '2 स्टेट्स' फिल्म के नायक अर्जुन को लगता है कि शिक्षा एक बुनियाद उपलब्ध कराती है। अर्जुन, पी एंड जी शिक्षा को समर्थन देने वाली हस्तियों की सूची में शुमार हो गए है।
इस पहल से हाथ मिलाने के बारे में अर्जुन ने कहा, "शिक्षा बहुत जरूरी है और हम एक बच्चे को जितना शिक्षित करते हैं वह हमारे देश के भविष्य को उतना बेहतर बनाता है।"
अर्जुन ने आईएएनएस को बताया, "मैं बतौर एक अभिनेता महसूस करता हूं कि उन दिनों की मेरी शिक्षा, मेरा लालन-पालन और मेरी जिंदगी मेरे आज को परिभाषित करती है।
अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रही पी एंड जी शिक्षा ने अगले पांच वर्षो में 1,000 स्कूल बनाने और उन्हें सहयोग देने की घोषणा की है।
पी एंड जी शिक्षा को बीते वर्षो में अनुपम खेर, किरण बेदी, अनिल कुंबले, रानी मुखर्जी, जॉन अब्राहम, अभय देओल, फराह खान सरीखे कई नेताओं और भारतीय हस्तियों का समर्थन मिला है।
Tuesday, May 06, 2014 17:49 IST