जहां आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी के घर के बाहर उनके चाहने वाले और मीडिया पलकें बिछाए बैठे है, वहीं नई खबर ये है कि इटली से अकेली रानी ही मुंबई पहुंची है।
हाल ही में रानी को मुंबई के एयर पोर्ट पर देखा गया है जो इटली से शादी कर के लौटी है। लेकिन ये क्या ना ही तो वह सजी संवरी नजर आ रही है और ना ही आदित्य के साथ। वह घरलू कपड़ों में दिखी।
कहा जा रहा है कि आदित्य भी उसी दिन मुंबई पहुंचे लेकिन रानी के साथ नही बल्कि दूसरी फ्लाइट से।
इटली से अकेले क्यों आई रानी?
Tuesday, May 06, 2014 17:54 IST


