एक सूत्र के अनुसार, "एवलिन काफी समय से अपने परिवार से नही मिली थी, इसीलिए वह उनके साथ कुछ समय बिताने के लिये जर्मनी चली गई। अब क्योंकि वह फ्रैंकफर्ट में पली बढ़ी है इसीलिए वह इस शहर से ज्यादा अंजान भी नही है। एक दिन जब वह घूमने गई थी तो उसने तीन भरतीय युवाओँ को देखा, जो ऐसे लग रहे थे मानों उन्हें जानते हो। इसके बाद उन्होंने एवलिन से उनके साथ फ़ोटो खिचवाने के लिये कहा।जिसके लिए वह मान गई। लेकिन जब उन्हें लगा कि वह हद से ज्यादा फोटो क्लिक कर रहे थे तो एवलिन ने उन्हें ऐसा ना करने के लिए कहा।"
इसके बाद जब एवलिन वहां से चलने लगी तो ये तीनों फ़िर से आगे खड़े हो गये। "इसके बाद ना सिर्फ़ उन्होंने एवलिन का पीछा करना शुरु कर दिया बल्कि उन पर टिप्पणियां भी करनी शुरु कर दी। यहां तक कि एवलिन ने ना तो मैकअप किया हुआ था और कपडे भी साधारण ही पाहने हुए थे। वह ये सब देख कर हैरान थी। इसके बाद उन्होंने घर जाने के लिये एक कैब कर ली। वह उन लड़कों को नहीं जानती थी और उन्हें पहचान पाना भी उनके लिये मुश्किल था, इसीलिए वह उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज नही करा सकी।"
सूत्रों के अनुसार, "जब एवलिन से इस खबर को पुख्ता करने के लिये संपर्क किया गया तो उन्होंने इसे सही बताया। उन्होंने कहा, "यह मेरी जिंदगी का सबसे चौंका देने वाला हादसा था। खासकर क्योंकि यह मेरे घर फ्रैंकफर्ट में हुआ। मुझे बिलकुल भी नही पता है कि वह लड़के कौन थे, लेकिन वे 100 प्रतिशत भारतीय दिख रहे थे। यह बेहद शर्मनाक बात है कि यह दिन दहाड़े हुआ लेकिन भगवान का शुक्र है कि इस से पहले कि कुछ गलत होता मैँ वहां से निकल गई।