ये मजेदार मजाकिया वाक्या है फ़िल्म 'हमशक्ल' के सेट पर शूट हो रहे सीन का। जहाँ सैफ अली खान और रितेश देशमुख को राम कपूर के चेहरे पर मक्खन लगाना था। पहले तो राम थोड़ा हिचकिचाए लेकिन जब उन्हें बताया गया कि मक्खन थोड़ा सा ही लगाना है तब जाकर वह माने।
हालाँकि सैफ और रितेश ने तो कुछ और ही सोचा था। जैसे ही शूट शुरू हुआ रितेश और सैफ ने राम के मूँह पर इतना मक्खन लगा दिया कि उनका चेहरा ही दिखना बंद हो गया, और उनके चेहरे के भाव ही पहचान में नही आ रहे थे।
यहाँ तक कि निर्देशक साजिद खान ने सैफ और रितेश की इस हरकत को बिना किसी कट के ही शूट कर दिया।
Wednesday, May 07, 2014 17:04 IST