बिपाशा बासु और शिल्पा शेट्टी के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। जिसे भुनाने में दोनों ही पीछे नही है। सुनने में आया है कि शिल्पा बिपाशा के लिये खास तौर पर गहनें डिज़ाईन कर रही है।
वहीं इस से पहले बिपाशा के प्रेमी हरमन बावेजा ने भी शिल्पा की फ़िल्म में मुख्य अभिनेता की भूमीका निभाई थी अब वहीं बिपाशा ने शिल्पा से अपने लिये खास तौर पर गहनें डिजाईन करवाने की पेशकश की है।
बिपाशा के लिए ज्वैलरी तैयार कर रही है शिल्पा
Thursday, May 08, 2014 17:11 IST


