पर्दे के चॉकलेटी हीरो रणबीर कपूर पर्दे पर तो वही पहनते है जो उन्हें फ़िल्म की मांग के अनुसार पहनना पडता है। लेकिन रणबीर का एक खास स्टाइल है जिसमें वह अक्सर दिखाई पड़ते है।
लेकिन जब वो पर्दे के पीछे होते है तो वह ज्यादातर साधारण कपड़ों में ही नजर आते है, दूसरे ही कलाकारों के जैसे। लेकिन उनकी एक खास स्टाइल है उनकी टोपी, जिसमेँ वह ऑफस्क्रीन ज्यादातर दिखाई पड़ते। वैसे देखा जाए तो बड़े काम की है उनकी ये टोपी जिसके सहारे कभी वह मीडिया को भी टोपी पहना देते है।
हाल ही में फ़िर से रणबीर कैजुअल वियर में दिखाई दिये, जिसमें उन्होंने सफेद टी-शर्ट के साथ नीली कैप्री और लाल टोपी पहनी थी।
Thursday, May 08, 2014 17:18 IST