Bollywood News


अब सलमान और जॉन के बीच छिड़ी ​जंग

अब सलमान और जॉन के बीच छिड़ी ​जंग
​​सुनने​ ​में आया है कि सलमान खान और जॉन अब्राहम के बीच एक फ़िल्मी मुद्दे पर भारी टकराव पैदा हो गया है। दोनों एक ही फिल्म पर एक ही नाम के साथ बिना जानकारी के काम करते आ रहे है और जब दोनो को इसके बारे में जानकारी मिली तो अचंभे में आ गये।

वैसे तो सलमान खान और जॉन अब्राहम के बीच ऐसी कोई खास परेशानी नही है लेकिन फ़िर भी एक बार किसी बात को लेकर मन मुटाव जरुर हो चुका है। लेकिन अब जिस मुद्दे पर दोनों के बीच जो टकराव हो रहा है वह है फ़िल्म गामा पहलवान को लेकर। जिस पर दोनों फिल्म बनाने की तैयारी में जुटे है।मजेदार बात ये है कि दोनो का कहना है कि इन दोनों को ही एक दूसरे के बारे में जानकारी नही थी।

पुनीत इस्सर,​ ​जिन्होंने इस से पहले सलमान को फ़िल्म गर्व में निर्देशित किया था वह उनकी इस फ़िल्म का निर्देशन कर रहे होंगे। वहीं जॉन ने अपनी ने परमीत​ ​सेठी​ ​से अपनी फ़िल्म का निर्देशन करने के लिये कहा है।

मजेदार बात ये है कि दोनो ही पार्टियां ये दावा कर रही है कि उन्हें एक दूसरे की योजना के बारे में पहले से जानकारी नही थी। पुनीत इस्सर कहते है, "मैं इस विषय पर पांच सालों से काम करता आ रहा हूँ। मैंने 2011 में ही इसकी स्क्रिप्ट​ ​फिल्म राइटर्स एसोसिएशन​ ​से​ ​पंजीकृत करा दी थी। यहाँ तक कि इसके शीर्षक गामा, द ग्रेट गामा, रुस्तम-ए-गामा, पहलवान जैसे शीर्षक भी हमारे ही पक्ष में है।

वहीं दूसरी और जॉन अब्राहम की फ़िल्म के निर्माता शील कुमार का कहना है कि वह भी फ़िल्म के शीर्षक को पंजीकृत करा चुके है। परमीत कहते है, "वह यह सुनकर अचंभे में थे कि सलमान भी इस प्रॉजेक्ट कर काम कर रहे है। मैं भी इस विषय पर तीन सालों से काम करता आ रहा हूँ, और जल्द ही मेरी फ़िल्म की शूटिंग शुरु हो जाएगी। हमने फिल्म का शीर्षक पंजीकृत कराया है वह है 'द ग्रेट गामा', और 'रुस्तम ए हिन्द'। मुझे समझ नही आता कि प्रोडक्शन एक ही नाम की दो-दो फिल्मों को कैसे पंजीकृत कर सकता है।

इस फिल्म में जॉन गामा का क़िरदार निभाएँगे, वहीं सलमान की फ़िल्म में मुख्य अभिनेता का क़िरदार सोहेल खान निभाएंगे। पुनीत कहते है, "सलमान ने ही सोहेल का नाम फ़िल्म के लिये सुझाया है। जिसके लिए वह पिछले एक साल से तैयारी कर रहे है। साथ ही हम इसके लिए अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ​ ​की भी सहायता ले रहे है। हम इसकी शूटिंग पटियाला में करेंगे।

इस से पहले भीसलमान और जॉन 2006 में 'रॉकस्टार' स्टेज शो के बाद एकदूसरे के साथ टकरा गए थे। कथित तौर पर सल्लू ने कहा गरीबों के लिये पैसा इकट्ठा करने के लिये अभिनेताओं को उनके वेत्तन में से पैसा कटवाने के लिये सुझाव दिया था और जॉन अब्राहम ने ऐसा करने से मना कर दिया था। जिसके बाद सलमान खान परेशान हो गये थे। लेकिन इसके बाद जब जॉन अब्राहम ने अपनी फ़िल्म देसी बॉयज़ के लिये 'बिग बॉस' के सेट पर शिरकत की थी तो दोनो के बीच फ़िर से थोड़ा बहुत सामंजस्य बैठ गया था।

End of content

No more pages to load