दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत एक तमिल फिल्म में उनके साथ शूटिंग करने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के काम से खासा प्रभावित हैं। सोनाक्षी (26) 'लिंगा' के साथ तमिल फिल्मों में पदार्पण कर रही है।
प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक सूत्र ने कहा, दक्षिण (की फिल्मों) में सोनाक्षी शुरूआत कर रही हैं और रजनीकांत सर सहित हम सभी इस बात से काफी मंत्रमुग्ध हैं कि उन्होंने दक्षिण की फिल्मों को इतनी जल्दी अपना लिया।
सोनाक्षी के लिए यह पूरी तरह से नई भाषा हैं लेकिन वह शूटिंग में काफी तेज थीं और पहले ही शॉट में सभी सीन बेहतरीन रहे। रजनीकांत, सोनाक्षी सिन्हा, अनुष्का शेट्टी और जगपति बाबू अभिनीत फिल्म 'लिंगा' की शूटिंग इस समय मैसूर में चल रही है। इस फिल्म में एआर रहमान ने संगीत दिया है।
Tuesday, May 13, 2014 13:34 IST