सुपरस्टार शाहरुख खान फोर्ब्स मिडिल ईस्ट पत्रिका के विशेष संस्करण की लॉन्चिंग के लिये इन दिनों दुबई में है। इस बार वह इस पत्रिका के मुख्य पेज पर दिखाई दे रहे है।
एक बयान में कहा गया कि पत्रिका ने किंग खान को अपनी 'टॉप इंडियन लीडर्स इन अरब वर्ल्ड' की सूची में पहला स्थान दिया है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी और रेड चिलीज एंटरटेंमेंट के सह-मालिक शाहरुख ने मंगलवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "फोर्ब्स मिडिल-ईस्ट ने मनोरंजन के क्षेत्र में मेरे काम पर अपनी विशेष संस्करण कवर स्टोरी देकर मुझे खास महसूस करवाया है। लांच के लिए दुबई रवाना हो चुका हूं। आप सभी का शुक्रिया।"
मंगलवार को जुमेराह एमरैट्स टॉवर्स में गोल्डनफिन बॉलरूम में होने वाले कार्यक्रम में रात्रिभोज और पुरस्कार समारोह शामिल होगा।
Wednesday, May 14, 2014 14:48 IST