ऐसा ही कुछ मानना है 'मर्डर 1', 'मर्डर 2', 'राज 2' और 3 जैसी फिल्मों के निर्माता भट्ट साहब का। जो इस फिल्म की सीरीज को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे है। वहीं फिल्म की कास्ट की बात आए तो फ़िल्म निर्माता महेश भट्ट का मानना है कि इसमें इमरान हाशमी के अलावा कोई और नही हो सकता।
भट्ट् का मानना है कि इमरान हाशमी की लोकप्रियता ने ही इन सभी फिल्मों को घरलू बाज़ार में भी हिट करवाया है। एक के बाद एक करके एक तीन-तीन हिट फिल्मों के बाद हिटमैन कहे तो कोई गलत बात नही होगी।
प्रोडक्शन हाउस ने रणदीप हुडा को लेकर प्रयोग किया लेकिन वह कुछ सफल नही रहा और कई ऐसी अटकलें थी की 'मर्डर' और 'राज' के आगमी भाग में सिद्वार्थ मल्होत्रा और अदित्य रॉय कपूर को कास्ट किया जायेगा।
फिल्म की कास्ट को लेकर जो अटकले थी उन पर विराम लगाते हुए महेश भट्ट कहते है, "अगर आंकड़ों की बात करें तो इमरान हाशमी को मर्डर और राज से दूर नही रखा जा सकता क्योंकि वह इस फिल्मो का अविभाज्य हिस्सा है। 'मर्डर 3' में हम अपने हाथ जला चुके है और हम फ़िर ऐसा दोहराना नही चाहते और जो कोइ भी यह अफ़वाए फैला रहे है यह सब झूठ है किसी काम कि नही।
हम इमरान हाश्मी के अलावा किसी के साथ मर्डर और राज नही बनायेँगे।
Wednesday, May 14, 2014 15:04 IST