फिल्म सिटीलाइट' की शूटिंग के दौरान जब फिल्म को एक कंस्ट्रक्शन साइट पर शूट किया जाना था तो फिल्म निर्देशक हंसल मेहता इस दृहस्य को वास्तविक बनाना चाहते थे। जिसके चलते उन्होंने बिना किसी को शूट की जानकारी दिए राजकुमार को मजदूर बना कर शूट करवाया।
इसके लिए निर्देशक ने राजकुमार राव से कहा कि फिल्म की शूटिंग के बारे में किसी को कोई जानकारी नही देनी है। उन्होंने कहा कि फिल्म के पूरा शूट होने तक यह राज राज ही रहना चाहिए। इसके बाद राजकुमार ने ऐसा ही किया।
एक मजदूर के रूप में ड्रैस अप राजकुमार ने इसका पूरी तरह से पालन किया। कैमरों को वहां से कुछ दूरी पर लगाया गया था। और राजकुमार भी कांट्रेक्टर को यह समझाने के लिए कामयाब हो गये कि वह एक मजदूर ही है। यहाँ तक कि राजकुमार को मज़दूरी के लिये 100 रूपये भी दिए गए।
Thursday, May 15, 2014 15:10 IST