इसमें कोई शक नही है कि जैकलिन फर्नांडीज के चाहने वालों की कोई कमी नही है लेकिन हाल ही में उनके प्रशंसक ने इसका इजहार बड़े अलग अंदाज में किया है।
इस प्रशंसक ने जैकलिन के नाम का टैटू अपनी कलाई पर बनवाकर उसे सोशियल मीड़िया पर पोस्ट किया है। यही नही यह प्रशंसक उन्हें एक नही बल्कि 25 बुके गिफ्ट भी करना चाहता है।
वहीँ जैकलिन भी अपने इस प्रशंसक की इस दीवानगी को देख कर गदगद हो गई है। अब ये प्रशंसक ये भी उम्मीद कर रहे है कि शायद उन्हें जैकलिन से मिलने का मौका मिल जाए।
जैकलिन के एक फैन ने कुछ यूँ जतायी अपनी दीवानगी
Thursday, May 15, 2014 15:12 IST


