बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा सौंदर्य साबुन ब्रांड 'गोदरेज नंबर 1' की नई ब्रांड एंबेस्डर बन गई हैं। अदा ब्रांड के हिंदी, तमिल और तेलुगू संस्करण के विज्ञापनों में नजर आएंगी।
अदा ने आईएएनएस को बताया, "मेरा चुनाव गोदरेज नंबर 1 सौंदर्य साबुन की ब्रांड एंबेस्डर के लिए हुआ है। मैं विज्ञापन की शूटिंग कर चुकी हूं, जो हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में प्रसारित होगा।"अदा ने 2008 में विक्रम भट्ट की डरावनी फिल्म '1920' से बॉलीवुड में अपना आगाज किया था। हाल ही में वह 'हंसी तो फंसी' फिल्म में भी नजर आईं।
Friday, May 16, 2014 12:52 IST