एक सूत्र के अनुसार, "हुमा अपने दोस्तों को कहती रहती है, कि वह सैफ की फिल्मों को देखते हुए बड़ी हुई है। वह उनकी फिल्मों को बार-बार देख सकती है। साथ ही इस तथ्य को भी स्वीकार करती है कि वह सिने-स्क्रीन पर प्रयोगात्मक चरित्र निभाना चाहती है।अभिनेत्री का मानना है कि सैफ ने 'दिल चाहता है' से लेकर 'रेस' और एक हसीना थी' जैसी सभी फिल्मों में एकल और कई कलाकारों के बीच न्याय कर सकते है।
ऐसा लगता है जैसे हुमा का सैफ पर बड़ा ही क्रश है। वह अपनी किताब के एक पेज को बाहर निकल देना चाहती है। अपने ऑनस्क्रीन अवतार से अलग भी वह इस बात से बहुत प्रभावित है कि वह बेहद स्टाइलिश और उस से कहीं अधिक अच्छे है।
हुमा कहती है, "हाँ वह हमेशा ही मेरे पसंदीदा रहे है। मैं उनकी कार्य शैली की प्रशंसा करती हूँ।