किंग खान हमेशा से ही विज्ञापनों को लेकर चर्चा में रहे है। इस बार सुनने में आया है कि शाहरुख ने हाल ही में एक पान मसाला ब्रैंड के साथ 20 करोड़ की एक विज्ञापन डील साइन की है।
एक सूत्र के अनुसार, "विज्ञापन दिखाएगा कि कैसे एक साधारण आदमी बड़े पर्दे पर बिना किसी गॉड फादर के अपनी जगह बनाता है। इसी वजह से शारुख का नाम इसके लिए सबसे सही था। उनके नाम को ध्यान में रखते हुए शाहरुख को इस विज्ञापन के लिए सबसे बेहतरीन नाम माना जा रहा है।
हालाँकि ब्रैंड के लिए पहले किसी और अभिनेता के नाम को लेकर भी सोचा जा रहा था। लेकिन उन्हें जल्दी ही लगा कि इनके पिता इंडस्ट्री के एक जाने-पहचाने चेहरे है। जो उनके प्रोडक्ट के लिए एक गलत चुनाव हो सकता है।
सूत्र का कहना है, "अब कंपनी ने अपने विज्ञापन के लिए शाहरुख को चुना है। हालाँकि ब्रैंड अपने आप में एक खास पहचान रखता है, लेकिन इस बार वह इसका चेहरा शाहरुख को बनाना चाहते है।"
साथ ही यह भी सुनने में आया है कि अभिनेता ने भी ब्रैंड के लिए अपनी हाँ दे दी है, और वह जल्द ही इसके लिए लिखित तौर भी अनुमति दे देंगे।
एक सूत्र कहता है, "शाहरुख के बड़ा नाम है, और इसीलिए कंपनी उन्हें 20 करोड़ तक भी देने के लिए तैयार है। साथ ही वे इस बात से खुश भी है कि उन्होंने उनके विज्ञापन में रूचि दिखाई है। और अब वे जल्द ही इसे शूट करना चाहते है। वे चाहते है कि जितनी जल्दी हो सके इसे ऑनस्क्रीन कर दिया जाए।
एक विज्ञापन के लिए शाहरुख को मिले 20 करोड़
Monday, May 19, 2014 16:28 IST


