ऐसा माना जाता है कि शाहरुख खान, सलमान और आमिर खान सफलता के प्रतीक के रूप में देखे जाते है। लेकिन राजकुमार उन्हें अपने से बड़े अभिनेताओं की तरह देखते है। अपने प्रतियोगियों की तरह नहीं।
राजकुमार ने कहा, "मैं खान के साथ अपनी तुलना नहीं करता। वे मुझसे वरिष्ठ हैं। मैं उनके काम की सराहना करता हूं और उनका प्रशंसक हूं। मेरा मुकाबला मुझसे है, खानों से नहीं।"
वह 'रागिनी एमएमएस' और 'काई काय चे' सरीखी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जबर्दस्त तारीफ पा चुके हैं और अब अगली फिल्म 'सिटीलाइट्स' की रिलीज के लिए कमर कस रहे है।
'सिटीलाइट्स' ब्रिटिश फिल्म 'मेट्रो मनीला' का हिदी रूपांतरण है। फिल्म में पत्रलेखा भी मुख्य भूमिका में है।
राजकुमार को उनकी फिल्म 'शाहिद' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है।
Tuesday, May 20, 2014 14:38 IST