जब परिणीति चोपड़ा ने इंडोनेशिया के बाली में पहली बार समुद्र में गोता लगाया। तो उन्हें फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के समुंद्री दृश्य याद आ गए।
परिणीति ने ट्विटर पर लिखा, "खुले समुद्र में मेरा पहला गोता! क्या वास्तविक अनुभव है। 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में बिल्कुल सही कहा गया है-गोता लगाना ध्यान लगाने जैसा है। मैं अब समझी।"
उन्होंने लिखा, "समुद्र के भीतर की दुनिया बहुत खूबसूरत, शांत और सम्मोहित करने वाली है। वह चीजें देखीं, जो मैं अपनी पूरी जिंदगी में कभी नहीं देख पाऊंगी। शब्द ही नहीं है।"
उन्होंने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'किल दिल' की शूटिंग खत्म की है।
Tuesday, May 20, 2014 14:51 IST