जेडब्ल्यू मेरियट होटल में वेटर का काम करने वाले मलय बाग ने अदालत को बताया कि उसने सलमान और उनके दोस्तों को कॉकटेल और ह्वाइट रम परोसी थी। लेकिन उसे यह ध्यान नहीं है कि दोस्तों के साथ सलमान ने भी शराब पी थी या नहीं।
बाग ने सलमान के वकील श्रीकांत शिवड़े द्वारा अदालत में की गई पूछताछ में कहा, "रात का समय था और रोशनी कम थी। मैंने साफ तौर पर नहीं देखा कि किसने शराब पी और किसने नहीं। जितना मुझे याद है, वह यह कि मैंने सलमान खान और उनके दोस्तों को शराब परोसी थी।"
वेटर ने यह स्वीकार किया कि उसके लिए यह कह पाना मुश्किल है कि उस रात उन सभी लोगों ने शराब पी थी।
घटना के एक और गवाह लक्ष्मण मोरे (पुलिसकर्मी), जो उस रात सलमान के छोटे भाई सोहेल की सुरक्षा ड्यूटी पर थे, ने कहा कि उस रात वह बांद्रा स्थित उनके घर पर ड्यूटी पर तैनात थे।
सलमान और सोहेल उस रात हालांकि साथ में रेन बार गए थे, लेकिन सोहेल आधी रात के बाद घर वापस आ गए थे। लगभग तीन घंटे बाद एक व्यक्ति ने आकर सलमान के बंगले पर तैनात पुलिसकर्मी को बताया कि उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
पुलिसकर्मी ने कहा कि वह और दूसरे लोग आनन फानन में उस आदमी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन वहां सलमान नहीं थे।
दो गवाहों के बयान सोमवार को सलमान खान की हिट एंड रन मामले की सुनवाई के दौरान दर्ज किए गए।
सलमान खान पर अपनी एसयूवी कार से फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचलने का आरोप है, जिसमें एक की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हुए थे। घटना 28 सितंबर, 2002 को बांद्रा पश्चिम में एक बेकरी की दुकान के पास हुई थी।
मामले की अगली सुनवाई मंगवार को सत्र न्यायाधीश डी. डब्ल्यू. देशपांडे के समक्ष होनी है।