जिसके लिए रणबीर लगातार चार महीने से जिम में पसीना बहा रहे है। रणबीर की ये आगामी फिल्म है, अनुराग कश्यप की 'बॉम्बे वेलवेट' जिसमें ये चॉकलेटी हीरो एक स्ट्रीट फाइटर के रूप में फाइट करता नजर आएगा।
अगर सूत्र की माने तो रणबीर ने इस फिल्म के लिए अपनी बॉडी बनाने के लिए जिम में काफी मेहनत की है। ताकी वह थोड़े मस्कुलर नजर आ सके। इसके लिए केन्या से एक ट्रेनर को रणबीर कपूर के लिए रखा गया है।
सूत्र के अनुसार, "रणबीर के लिए केन्या से एक ट्रेनर बुलाया गया है। जो उन्हें लगभग चार महीनों से रणबीर कपूर को प्रशिक्षण दे रहा है। यानी रणबीर अब 'बॉम्बे वेलवेट' में काफी मस्कुलर नजर आएँगे।"
वहीं प्रोडक्शन हाउस के करीबी एक सूत्र ने बताया कि फिल्म में रणबीर एक स्ट्रीट फाइटर की भूमिका में नजर आने वाले है। साथ ही इस फिल्म में वह अनुष्का के साथ रोमांस फरमाते नजर आएँगे।
Wednesday, May 21, 2014 10:50 IST