Bollywood News


​देश भर में '​कोचादियान' की धूम, हाथों हाथ बिक गए टिकट

​देश भर में '​कोचादियान' की धूम, हाथों हाथ बिक गए टिकट
​आखिरकार सदाबहार अभिनेता रजनीकांत की ​​बहुप्रतीक्षित फिल्म ​'​कोचादियान​' के प्रदर्शन का समय आ गया है और आज फिल्म देश भर के सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो गई है। लेकिन फिल्म के सिने-पर्दे पर उतरने से पहले ही इसके नाम की चारों और धूम मची है।

यहाँ तक कि सिनेमा घर एक ही दिन में इसके 100 शो प्रदर्शित करने जा रहे है। चेन्नई के एक प्रमुख मल्टीप्लेक्स में से मायाजाल ​इस फिल्म के लिए 16 ​पर्दों पर पूरे 100 शो रखेगा।​

​ मायाजाल की मैनेजर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया​, "जब रजनी की ​'​एंथीरन​'​ रिलीज हुई थीं तो हमने पहले पूरे सप्ताह के दौरान 90 शो रखे थे। चूंकि कोचादियान बहुत खास फिल्म होने जा रही है तो हमने शो की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी है। हम शुरुआती प्रतिक्रिया के आधार पर शो की संख्या घटाएंगे या बढ़ाएंगे।​"​

​इसके अलावा ​एसपीआई सिनेमा सरीखे अन्य मल्टीप्लेक्स ​फिल्म के प्रदर्शन से पहले ही​, करीब 30,000 टिकटों की ब्रिकी कर चुके है। सीपीआई सिनेमा के प्रतिनिधि ने बताया कि शुरुआती सप्ताहांत के लिए टिकट बिक गए है।​

​ रिलीज वाले दिन फिल्म के रिकॉर्ड बनाने की संभावना है। रजनीकांत की बेटी सौंदर्या आर अश्विन की ओर से निर्देशित कोचादियान भारत की पहली फोटो-रियलिस्टिक3डी एनीमेटिड फिल्म है। यह राज्य में 477 स्क्रीनों पर रिलीज होनी है।​

​ फिल्म में दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, आर. सरथ कुमार, आदि पिनीशेट्टी, नासिर और शोभना भी है। यह 10 देशों में करीब 6,000 स्क्रीन पर दिखाई जाएगी। वहीं, रजनीकांत के प्रशंसक हर संभव तरीके से फिल्म की रिलीज का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे है​।

​​रजनीकांत फैन एसोसिएशन के सदस्य रंजीत सोलोमन कहते हैं कि जश्न शुक्रवार तड़के 3 बजे से शुरू होगा।​ उन्होंने कहा कि ​'​कोचादियान​'​ के के पहले शो के लिए हम तड़के तीन बजे से जश्‍न मनाना शुरू करेंगे। पहला शो तड़के 4 बजे होगा।

End of content

No more pages to load