वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। जिसमें हंप्टी शर्मा यानी वरुण धवन काव्या प्रताप सिंह यानी आलिया भट्ट को जी जान से पटाने में जुटे है।
फिल्म के ट्रेलर से ही पता चल जाता है कि फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री कितनी मजदर है। वहीं इन दोनों के अलावा फिल्म में सिद्धार्थ शुक्ला भी होंगे। सिद्धार्थ शुक्ला वहीं है जो छोटे पर्दे के टीवी धारावाहिक 'बालिका वधु' में शिव की भूमिका में है। वहीं उनके अलावा हिंदी फिल्मों के निर्देशक गौरव शुक्ला भी है।
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और नवोदित निर्देशन शशांक खेतान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 11 जुलाई को प्रदर्शित होगी।
Monday, May 26, 2014 14:01 IST