Bollywood News


​मोदी ​की शपथ ग्रहण ​में सलमान और विवेक ओबरॉय जैसी हस्तियां भी हुई शामिल

​मोदी ​की शपथ ग्रहण ​में सलमान और विवेक ओबरॉय जैसी हस्तियां भी हुई शामिल
नरेंद्र मोदी अब देश के नए प्रधान मंत्री बन गए है जिन्होंने ​कल यानी 26 मई को ​​राष्ट्रपति भवन के प्रांगन​ में ​इस पद के लिए शपथ ग्रहण की। साथ ही इस बार के इस समारोह में फ़िल्मी सितारों ने भी अपनी चमक बिखेरी।

​सलमान खान भी इस समारोह में शामिल हुए। वहीं उनके अलावा अनुपम खेर, हेमा मालिनी, मधुर भंडारकर और विवेक ओबराय ​जैसे सितारे भी ऐतिहासिक समारोह ​का ​हिस्सा बने।​

​ ​लेकिन साथ ही इस समारोह में लता मंगेशकर और बिग बी नहीं जा सकें। जहाँ लता मंगेशकर अपनी खराब तबियत के चलते वहां नही पहुंच सकी और पत्र लिख कर मोदी को अपनी स्थिति से अवगत कराया वहीं बिग बी से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि वह एक शूटिंग में व्यस्त होने के नाते इस ऐतिहासिक घटना से चूक गए।

​साथ ही अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपने शूट पर जाने की जानकारी भी दी थी।

End of content

No more pages to load