फिल्मकार करण जौहर ने सोमवार को कहा कि शाहरुख और काजोल अभिनीत सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' सभी प्रेम कहानियों का स्तंभ है।आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करण ने भी एक मेहमान भूमिका निभाई थी।
करण ने फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' का ट्रेलर जारी करने के मौके पर यहां संवाददाताओं से कहा, "डीडीएलजे से मेरी बहुत सी यादें जुड़ी हैं। मैंने वहां से अपने करियर की शुरुआत की। वह मेरे करियर का सबसे बड़ा हिस्सा है और रहेगी।"
उन्होंने कहा कि इसके बाद प्रेम कहानियों पर आधारित कई फिल्में बनीं लेकिन कोई 'डीडीएलजे' के मापदंड को नहीं छू सकी। उन्होंने कहा कि 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया'डीडीएलजे की याद में बनाई गई है और इसमें 'डीडीएलजे' की झलक देखने को मिलेगी लेकिन यह प्रेम कहानी उससे अलग है।
'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' में आलिया भट्ट और वरुण धवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' में दिखेगी 'डीडीएलजे' की झलक : करण जौहर
Tuesday, May 27, 2014 13:49 IST


