Bollywood News


​अब ऋतिक पर भी किताब लिखेंगी सुनैना?

​अब ऋतिक पर भी किताब लिखेंगी सुनैना?
​​सुनैना रोशन ने अपने अभिनेता-फिल्मकार पिता राकेश रोशन की सचित्र जीवनी ​'​टू डैड​, विद लव​'​ का विमोचन किया है। वह कहती हैं कि संभवत: उनकी अगली किताब उनके सुपरस्टार भाई ऋतिक रोशन पर हो।​

​​ सोमवार को पुस्तक विमोचन के मौके पर ऋतिक और सुनैना की मां पिंकी सहित रोशन परिवार मौजूद था। उन्होंने एक-दूसरे की हिम्मत होने के बारे में खुलकर बात की।​

​​ सुनैना से जब उनकी अगली किताब के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा​,​ ​"शायद अगली किताब ऋतिक पर लिखूं।​"

​​ बाद में​, सोमवार ​शाम को जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपनी उस योजना को लेकर संजीदा हैं? तो उन्होंने कहा​,​ ​"ओह​,​ वह तो बस एक मजाक था​।

​ लेकिन, कोई नहीं जानता। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक किताब लिखूंगी।"​ राकेश रोशन और पिंकी रोशन को दो बच्चे हैं, जिनमें सुनैना बड़ी है।

End of content

No more pages to load