Bollywood News


​'गुत्थी​' की शो में वापसी से, ख़ुशी से गद-गद हुए कपिल शर्मा

​'गुत्थी​' की शो में वापसी से, ख़ुशी से गद-गद हुए कपिल शर्मा
​​'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के हंसी के बेताज बादशाह कपिल शर्मा ​इस बात से बेहद खुश हैं कि 'गुत्थी' अब उनके शो में वापिस आ रही है।

उनके पूर्व सहयोगी हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर ने ​दोबारा से कपिल के कॉमेडी शो में वापिस आने की 'कॉमेडी​' की इच्छा ज​ता दी​ है। उनका कहना है कि वह शो में अपनी ​'​गुत्थी​'​ का दोबारा स्वागत करके फूले नहीं समाएंगे।​

​ सुनील ने कपिल के इस शो में पड़ोसन ​'​गुत्थी​'​ की भूमिका निभाकर शो को काफी लोकप्रिय बनाया। उन्होंने हाल में कपिल से मुलाकात की। कपिल ने बताया कि मैं अपने एक दोस्त के साथ उपनगरीय होटल में गया था​,​ जो लंदन से आया हुआ था​। ​ उसी दौरान, मैं सुनील ग्रोवर से टकराया। हमने बातचीत की और सुनील ने कहा कि वह शो में वापसी करना चाहेंगे।​​

​​ कपिल ने कहा कि मैंने सुनील के आग्रह को कलर्स चैनल तक पहुंच दिया है। यह अब उनके और चैनल के बीच की बात है। अपनी बात करूं तो मुझे सुनील को वापस पाकर खुश होगी। वह शो के महत्वपूर्ण अवयवों में से एक थे।​

​ उन्होंने कहा कि कीकू शारदा​,​ अली असगर​, उपासना सिह​, चंदन प्रभाकर और सुमोना चक्रवर्ती ने शो को आगे बढ़ाया है। बाद में सुनील ने अलग राह चुन ली। अगर वह वापस आना चाहते हैं तो उनका बहुत स्वागत है।​

​​ ​ज्ञात हो तो सुनील ने प्रतिद्वंद्वी चैनल पर अपना खुद का हास्य शो ​'​मैड इन इंडिया​' भी लॉन्च किया था। इसे दर्शकों से कुछ खास अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली।​

End of content

No more pages to load