रानी मुखर्जी की फिल्म 'मदार्नी' जिसमें वह एक पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च हो गया है। आदित्य चोपड़ा से साथ शादी के बाद यह उनकी पहली रिलीज होगी।
यह फिल्म रानी के अपने बैनर यानी यशराज फिल्म्स तले ही बन रही। फिल्म के निर्देशक प्रदीप सरकार हैं, जो पहले भी रानी के साथ 2007 में काम कर चुके है।
अगर फिल्म में रानी के किरदार की बात करें तो इसमें रानी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में है जो, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की एक बुद्धिमान पुलिसकर्मी है। जो एक किशोर लड़की के अपहरण के मामले में फंस जाती है।
शिवानी फिल्म में किशोरवय लड़की की जीजान से तलाश करती है और इस तरह एक निडर पुलिसकर्मी और निष्ठुर माफिया के बीच चूहे बिल्ली का खेल शुरू हो जाता है।
वैसे रानी के करियर में ऐसा पहली बार हो रहा है जब रानी एक पुलिसकर्मी का किरदार निभा रही है।
यह फिल्म 22 अगस्त को रिलीज होगी
Friday, May 30, 2014 11:27 IST