Bollywood News


​रानी मुखर्जी की फिल्म '​मर्दानी​' का फर्स्ट लुक

​रानी मुखर्जी की फिल्म '​मर्दानी​' का फर्स्ट लुक
​रानी मुखर्जी ​की फिल्म '​मदार्नी​' जिसमें वह एक पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगी। ​इस फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च हो गया है। ​आदित्य चोपड़ा ​से साथ शादी के बाद यह उनकी पहली रिलीज होगी।​

​ ​यह फिल्म रानी के अपने बैनर यानी ​यशराज फिल्म्स तले ​ही ​बन रही​। फिल्म के निर्देशक प्रदीप सरकार ​हैं, जो पहले भी रानी के साथ 2007 में ​काम कर ​चुके है।​

​​ ​अगर फिल्म में रानी के किरदार ​की बात करें तो इसमें रानी शिवानी शिवाजी रॉय ​की भूमिका में है जो, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की एक बुद्धिमान पुलिसकर्मी है​। जो एक किशोर लड़की के अपहरण के मामले में फंस जाती है।​​

​ शिवानी फिल्म में किशोरवय लड़की की जीजान से तलाश करती है और इस तरह एक निडर पुलिसकर्मी और निष्ठुर माफिया के बीच चूहे बिल्ली का खेल शुरू हो जाता है।​​

​ ​वैसे ​रानी ​के करियर में ​ऐसा ​पहली बार ​हो रहा है जब रानी एक पुलिसकर्मी का किरदार निभा रही है।​

​ ​​यह फिल्म 22 अगस्त ​को रिलीज होगी​​

End of content

No more pages to load