शादी के बाद रानी मुखर्जी पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आई है। वे लाल सूट में अपनी सास पामेला चोपड़ा के साथ मौजूद थी। उस वक़्त उन्होंने पंजाबी दुल्हन की तरह लाल रंग का सूट और चूड़े में थी।
रानी अपनी आने वाली फिल्म 'मर्दानी' के 'फर्स्ट लुक' को लांच करने के लिए बाहर आयी थीं। इस फिल्म का निर्माण आदित्य ने किया है। ज्ञात हो तो रानी और आदित्य ने पिछले महीने इटली में चुप-चाप शादी रचा ली थी।
शादी के बाद पहली बार नजर आई रानी
Saturday, May 31, 2014 15:36 IST


