Bollywood News


​​करीना मुझे देख कर हँसे जा रही थी : सैफ

​​करीना मुझे देख कर हँसे जा रही थी : सैफ
सैफ अली खान का​ अपनी आगामी फिल्म ​'​हमशक्ल्स​' में कॉमेडी करते नजर आएँगे। वहीं उन्होंने फिल्म के सेट पर किसी सीन के शूट के लिए महिला का वेश भी धारण किया था। वहीं जब उनकी बेगम साहिबा ने उन्हें देखा तो वह अपनी हंसी को रोक नहीं पाई थी।

​इस पर ​अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सैफ कहते है कि उनकी अभिनेत्री पत्नी करीना उनके इस अभुनव को मजे की तरह ले रही है​। ​​लेकिन वह ​इसपर ​हटकर प्रतिक्रिया देंगे।​

​ यह पूछे जाने पर कि उनके वेश पर करीना की क्या प्रतिक्रिया थी? उन्होंने कहा कि करीना आश्चर्यजनक रूप से स्पोर्टी हैं..वह मुझे देखकर हंसी।​

​ फिल्म के निर्देशक साजिद खान ने फिल्म में कथित रूप से कई मजेदार चीजें डाली हैं, जिनमें से एक है वह गीत जिसमें सैफ सह-अभिनेता रितेश देशमुख के साथ रोमांस करते नजर आ रहे है।​

​ इस बारे में सैफ ने कहा कि रितेश लाजवाब हैं और उनके साथ समय अच्छा बीता। वह बहुत आकर्षक हैं। हमशक्ल्स​'​ में बिपाशा बासु, तमन्ना भाटिया, ईशा गुप्ता और राम कपूर भी हैं। फिल्म 20 जून को रिलीज हो रही है।

End of content

No more pages to load