Bollywood News


अक्षय को किसने, और क्यों जड़ा थप्पड़?

अक्षय को किसने, और क्यों जड़ा थप्पड़?
'हॉउसफुल' फिल्म का वह सीन तो सभी ने देखा ही होगा जिसमें अक्षय कुमार एक बंदर से चांटे खाते है। वह एक बेहद मजेदार दृश्य था। एक बार फिर से ऐसा ही कुछ दृश्य​ अक्षय की अगली फिल्म में भी देखने को मिलेगा। ​लेकिन इस बार बंदर नही बल्कि ​एक बैकअप डांसर उनके गाल पर पांच उँगलियों की छाप छोड़ देगी।​

​ ​हमेशा फिल्मों में गुंडों को बुरी तरह से पीटने वाले अक्षय कुमार अब एक लड़की से थप्पड़ खा रहे है, और वह भी एक महिला से। ये दृश्य हैं उनकी आगामी फिल्म 'हॉलिडे ए सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी' जिसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगी। लेकिन अक्षय कहते है कि इसमें कुछ भी इतनी गंभीरता वाली बात नही थी।

​एक ख़ास दृश्य के बारे में बात करते हुए अक्षय कहते है, 'यह सिर्फ एक मजाकिया दृश्य था मेरे दिमाग में कुछ खास नही चल रहा था। ये पूरी कहानी इस तरह से थी कि मैंने बताया कि वह लड़की (सोनाक्षी) मेरी बात नही मान रही है, तो उस बैकअप डांसर ने कहा कि अगर वह नही मान रही है तो मैं तुम्हारें साथ चलती हूँ। तो मैंने कहा कि नहीं, मुझे तो बस वही चाहिए। इस पर वह लड़की गुस्सा हो जाती है और मुझे थप्पड़ जड़ देती है।

​इस फिल्म में अक्षय एक आर्मी अफसर का किरदार निभा रहे है। ए.आर. मुरुगदोस निर्देशित यह फिल्म 6 जून को प्रदर्शित होगी।

End of content

No more pages to load