अगर खबरों पर ध्यान दिया जाए तो कहा जा रहा है कि प्रियंका चोपडा की फिल्म 'मैरी कॉम' अब सितंबर के अंत में प्रदर्शित होगी। जिसके प्रदर्शन का समय प्रियंका के पुराने प्रेमी शाहिद कपूर और ऋतिक रोशन की फिल्म से टकराव के चलते बदला गया है।
एक क्रूमेंबर ने बताया, "फिल्म अक्टूबर में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार थी। लेकिन फिल्म की यूनिट अभी तक इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर काम कर रही है। जिसके जल्द ही पूरे होने की उम्मीद है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने ये फैंसला किया कि इस फिल्म को जल्द ही प्रदर्शित किया जाएगा। जिस से यह शाहिद कपूर की फिल्म 'हैदर' और ऋतिक की फिल्म 'बैंग बैंग' के साथ टकराने से बच जाएगी।"
वहीं ट्रेड पंडितों के अनुसार, "इस दिन और भी बहुत सी बड़ी फिल्मों का एक ही दिन प्रदर्शित होना कमाई के नजरिये से नुकसान दायक है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती होगी। साथ ही यह काफी लंबा सप्ताहांत है। इसलिए निर्माताओं के पास इसे भुनाने का अच्छा मौका है।
एक व्यापार विशेषज्ञ का कहना है, "लेकिन अगर निर्माता संजय लीला भंसाली और निर्देशक ओमुंग कुमार भी अपनी फिल्मों के प्रदर्शन को आगे बढ़ाने की सोच रहें हैं तो यह एक अच्छा निर्णय होगा।"
साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि बिओपिक हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओँ में प्रदर्शित होगी। क्योंकि इसमें प्रियंका एक नाम बन चुकी में है। यह फिल्म मणिपुर की एक ओलम्पिक में पदक विजेता मैरी कॉम की कहानी है।
Monday, June 02, 2014 16:46 IST