हाल ही में जॉन अब्राहम एक बार फिर से कैमरे के सामने आए, लेकिन इस बार उनका पत्नी प्रिया उनके साथ नही थी। वैसे मजेदार बात ये थी कि जॉन अब्राहम ने जो टी-शर्ट पहनी थी उस पर बेहद रोचक पंक्तिया लिखी हुई थी।
उनकी टी-शर्ट पर लिखा था "कोलंबस ट्रेवल्ड द वर्ल्ड इन अ सैलबोट एंड यू कांट गेट टू द जिम"। जॉन अब्राहम कसरत प्रिय है, ये तो सभी जानते है लेकिन इस बार उन्होंने दूसरों का उत्साह बढ़ाने का जो तरीका निकाला है वह बेहद अलग और मनोरंजक था।
Tuesday, June 03, 2014 19:03 IST