वैसे तो बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल रणबीर और कैट की शादी की ख़बरें जब तब आती ही रहती है। लेकिन इस बार एक सूत्र का ये दावा है कि ये दोनों इस साल शादी के बंधन में बांध जाएंगे।
हालाँकि कहा तो यहाँ तक भी जा रहा है कि इन दोनों ने अपनी शादी की तारीख भी तय कर ली है। ज़ूम की खबर के अनुसार एक सूत्र का दावा है कि दोनों के फिल्म 'जग्गा जासूस' के लिए कैपटाउन की उड़ान भरने से पहले दोनों के परिवार शादी की तारीख पक्की करने के लिए मिले थे।
साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि यह शादी इसी साल के अंत तक हो जाएगी। इसके अलावा भी रणबीर और कैट की हाल ही में सामने आई तस्वीरों से भी काफी हद तक यह साफ हो ही गया था कि रणबीर और कैट अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर है।
वहीं ऐसा ही कुछ इशारा रणबीर की बहन करीना ने भी 'कॉफी विद करण' में दिया था। ज्ञात हो तो करीना ने कहा था "मैं रणबीर-कैट की शादी में डांस करना बहुत पसंद करुँगी।"
Tuesday, June 03, 2014 19:03 IST