Bollywood News


​विद्या के लिए चुने गए 122 ​गैटअप्स में से 10-12 हुए तय

​विद्या के लिए चुने गए 122  ​गैटअप्स में से 10-12 हुए तय
​विद्या​ की आगामी फिल्म 'बॉबी जासूस' में उन्होंने एक जासूस की भूमिका निभाई है। कहा जा रहा है कि उनके जो फिल्म में अलग-अलग किरदार है, उन्हें एक सर्वे के बाद चुने गए 122 ​किरदारों में से तय किया गया है।​

एक सूत्र के अनुसार, "विद्या एक दृश्य में मखिला कपूर नामित टीवी शो की निर्माता​ ​का किरदार निभा रही थी। उनका यह किरदार और इस किरदार का गेटअप बिलकुल जितेंद्र की पत्नी शोभा कपूर के जैसा है।​​​​

कहा जा रहा है कि उन्होंने इसमें एक बड़ी बिंदी, गहरी लिपस्टिक और एक मोटे-मोटे मनियो की माला के अलावा उन्होंने हाथों में भी ज्वैलरी पहन रखी है।" वहीं इसके अलावा उन्होंने फिल्म के और कई गेटअप अपनाए हैं।​​

​ चर्चा है कि विद्या के इन किरदारों से पहले पूरे 122 किरदारों में से 10-12 किरदारों को तय किया गया। फिल्म में वह जिन किरदारों में नजर आएंगी उनमें से 'भिखारी, ज्योतिष, कॉलेज स्टूडेंट, चपरासी जैसे किरदार शामिल हैं।​​

​ उनके ये किरदार एक बेहद बड़ी खोजबीन के बाद तय किये गए हैं। एक सूत्र के अनुसार, "एक क्रू मेंबर ने बताया कि विद्या एकता कपूर और शोभा कपूर की बेहद करीबी जानकार हैं, इसलिए वह उनके इस व्यवहार को आसानी से चरितार्थ कर सकती हैं।

End of content

No more pages to load