Bollywood News


​फर्श पर आ गिरी सुष्मिता के घर की सीलिंग

​फर्श पर आ गिरी सुष्मिता के घर की सीलिंग
​​कहा जा रहा है कि सुष्मिता सेन के घर की सीलिंग उस समय नीचे आ गिरी जब घर के सभी सदस्य घर पर ही थे लेकिन शुक्र है कि किसी को कोई हानि नहीं हुई है।यह हादसा मंगलवार को उनके जुहू स्थित निवास स्थान पर सुबह सवेरे हुआ।

एक सूत्र के अनुसार, "सुष्मिता काफी समय से इस अपार्टमेंट में रह रही है, और मंगलवार को सुबह सीलिंग का एक टुकड़ा नीचे फर्श पर आ गिरा। वहां बहुत शौर था और उनके घर में उस वक़्त हर कोई मौजूद था लेकिन भगवान का शुक्र है कि इसमें किसी को कोई चोट नही आई है। लेकिन जाहिर तौर पर इस घटना के बाद घबरा गया।"

सुष्मिता अभी-अभी मॉरिशस से छुट्टियां मना कर घर लौटी है। वहीं सोमवार को उन्हें महानगर के एक सिनेमा में भी देखा गया था। सूत्र ने आगे बताया, "जिस फ़्लैट में सुष्मिता रहती हैं वह काफी अच्छा बना हुआ है। लेकिन इस तरफ से छत की सीलिंग का नीचे आकर गिरना बेहद चौंकाने वाला है। हम सभी बहुत शुक्रगुजार हैं कि उनके बच्चे बिलकुल ठीक हैं। हालाँकि अभी तक किसी के प्रति कोई शिकायत दर्ज नही कराई गई है।"

वहीं जब इस बारे में जानकारी के लिए सुष्मिता से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस खबर की पुष्टि की। "हाँ सुबह ऐसा हुआ। भगवान का शुक्र है कि जब सीलिंग गिरी तो उस वक़्त घर का कोई भी सदस्य वहां आसपास नही था।"

End of content

No more pages to load