ज़रीन खान ने हाल ही में एक बयान दिया है कि अगर आप फ़िल्मी पृष्ठभूमि से ताल्लुख नही रखते तो आपके लिए बॉलीवुड में सफल होना बहुत मुश्किल है। मजेदार बात ये है कि उन्होंने इस बयान के बाद जिस फ़िल्मी पृष्टभूमि से जुडी अभिनेत्री का उदारहण दिया वह है सोनाक्षी सिन्हा।
अपनी तुलना सोनाक्षी से करते हुए उन्होंने कहा कि हालाँकि हम दोनों ही सुडौल काया की मालकिन है, इसके चलते उन्हें नकार दिया गया लेकिन सोनाक्षी सिन्हा को स्वीकार कर लिया गया क्योंकि वह एक प्रसिद्द पिता की बेटी है।
देखा जाए तो ज़रीन खान ने भी फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत उन्हीं दबंग अभिनेता के साथ की है जिन्होंने सोनाक्षी का फ़िल्मी जगत में परिचय करवाया। लेकिन तब भी दोनों में फर्क ये था कि 'वीर' पर्दे पर सफलता का मुँह नहीं देख पाई थी और 'दबंग' ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।
Wednesday, June 04, 2014 17:35 IST