बिग बी की लोकप्रियता सिर्फ देश भर में ही नही बल्कि बाहर भी बड़ी संख्या में मौजूद है। उनकी यह लोकप्रियता ही है कि सोशल नेटवर्किं साइट फेसबुक पर उनके 1.3 करोड़ और माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर करीब 90 लाख प्रशंसक हैं।
इस बात से बिग बी भी बेहद खुश हैं, उन्होंने बुधवार को अपने ट्विटर पेज पर लिखा, फेसबुक पर मेरे चाहने वालों का आंकड़ा 1.3 करोड़ पहुंच गया। ट्विटर पर 90 लाख होने को है।
71 वर्षीया बिग बी सोशल नेटवर्किंग साइट पर सक्रिय रहे हैं। वह इनके जरिए अपने प्रशंसकों के साथ रोजमर्रा की जिंदगी के विचार , खुशियां और परिवार संबंधी बातें बांटते रहते हैं। वह कभी कभार दार्शनिक भी हो जाते हैं।
उन्होंने पहले अपना ब्लॉग शुरू किया था और उसके बाद अपने प्रशंसकों से निकटता बनाने के लिए ऑनलाइन नेटवर्किंग की दुनिया में शामिल हो गए।
Thursday, June 05, 2014 14:41 IST