Bollywood News


फेसबुक-ट्विटर पर मिली प्रतिक्रिया से खुश बिग बी

फेसबुक-ट्विटर पर मिली प्रतिक्रिया से खुश बिग बी
बिग बी की लोकप्रियता सिर्फ देश भर में ही नही बल्कि बाहर भी बड़ी संख्या में मौजूद है। उनकी ​यह ​लोकप्रियता ही है कि सोशल नेटवर्किं साइट फेसबुक पर उनके 1.3 करोड़ और माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर करीब 90 लाख प्रशंसक हैं।​

​ ​इस बात से बिग बी भी बेहद खुश हैं, उन्होंने बुधवार को अपने ट्विटर पेज पर लिखा​,​ फेसबुक पर मेरे चाहने वालों का आंकड़ा 1.3 करोड़ पहुंच गया। ट्विटर पर 90 लाख होने को है।​

​ 71 वर्षीया बिग बी सोशल नेटवर्किंग साइट पर सक्रिय रहे हैं। वह इनके जरिए अपने प्रशंसकों के साथ रोजमर्रा की जिंदगी के विचार ​,​ खुशियां और परिवार संबंधी बातें बांटते रहते हैं। वह कभी कभार दार्शनिक भी हो जाते हैं।​

​​ उन्होंने पहले अपना ब्लॉग शुरू किया था और उसके बाद अपने प्रशंसकों से निकटता बनाने के लिए ऑनलाइन नेटवर्किंग की दुनिया में शामिल हो गए। ​

End of content

No more pages to load