इस बार दिलीप वीरेंदर सूद एक डरावनी फिल्म लेकर आए हैं, 'भानगढ़'। उन्होंने इस फिल्म को राजस्थान के भानगढ़ किले पर बनाया है। जिसे भारत में आधिकारिक तौर पर भूतहा घोषित किया गया है।
इस फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को लॉन्च हुआ है। सूद का कहना है कि वह बचपन से ही डरावनी चीजों की तारीफ करते आए हैं। वह कहते है कि उन्हें मनौवैज्ञानिक रूप से डरावनी फिल्मों में खासी दिलचस्पी है। मैंने पारंपरिक भारतीय फिल्मों से हटकर फिल्म बनाने और दर्शकों को नया अनुभव देने की कोशिश की है।
फिल्म में अनीत कौर शेखोन, हैरी टी, देबोनिता सुर, आदिल चौधरी, सुजाना मुखर्जी और टॉम अल्टर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म पांच सितंबर को प्रदर्शित होगी।
Thursday, June 05, 2014 14:41 IST