अमिताभ बच्चन का कहना है कि उन्होंने अपने अभिनेता बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मारधाड़ वाली फिल्में और फुटबॉल का मैच देखते हुए अपनी शादी की 41वीं सालगिरह मनाई।
अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी 3 जून, 1973 को परिणय सूत्र में बंधे थे। उनके 2 बच्चे हैं-बेटा अभिषेक और बेटी श्वेता। 71 वर्षीय बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, ''शादी की 41वीं वर्षगांठ पर बधाइयों का सैलाब। सभी का बहुत शुक्रगुजार हूं...श्रीमती दूर हैं, लेकिन बाप-बेटे ने रात में मस्ती की। फुटबॉल मैच देखा।"
उन्होंने अपने ब्लॉग पर खुलासा किया कि घर पर रहने का फैसला उन्हीं का था। बच्चन ने लिखा, "अभिषेक की इच्छा थी कि हम फिल्म देखने या रात्रिभोज के लिए बाहर चलें।
मैंने जोर दिया कि हम घर पर मस्ती करते हैं इसलिए हम बतियाए और साथ में लगातार 2 फिल्में देखीं। " उन्होंने यह भी कहा, "इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि हम सालगिरह के दिन साथ हैं या नहीं। जरूरी चीज यह है कि हमारा रिश्ता कैसा है...वह सुखद और संतोषजनक होना चाहिए।
Thursday, June 05, 2014 14:41 IST