हाल ही में ज़रीन खान की एक ब्लैक कलर की पारदर्शी ड्रैस देख कर सभी दंग रह गए थे। लेकिन इस बार इस तरह की ड्रैस जिन मोहतरमा ने पहनी हैं, वह कोई और नहीं बल्कि सोनाक्षी सिन्हा हैं।
हाल ही में वह अपनी फिल्म 'हॉलिडे' के प्रोमोशन के लिए एक टीवी कार्यक्रम में गई थी। जहाँ उन्होंने पर्पल कलर की एक ऐसी ड्रैस पहनी थी, जिसमें से उनके अन्तः वस्त्र पूरी तरह नजर आ रहें थे।
हालाँकि सोनाक्षी हमेशा से ही अंग प्रदर्शन के खिलाफ रहीं है। यहाँ तक कि वह स्किनी-मिनीज होने और दिखावा करने से ज्यादा प्रतिभावान होने को बेहतर मानती है। लेकिन हाल ही में वह अपने वजन घटाने और छरहरी होने को लेकर भी चर्चा में थी। अब वहीं वह इतनी पारदर्शी ड्रैस में दिखी है जितना उनके बारे में किसी ने सोचा भी नही होगा।
Saturday, June 07, 2014 17:07 IST