आईएएनएस से बातचीत में अक्षय ने कहा , "फिल्म की विषयवस्तु मेरे लिए खास मायने रखती है , लेकिन बॉस या खिलाड़ी 786 जैसी फिल्में करना मुझे अच्छा लगता है।" हाल ही में अक्षय की फिल्म 'हॉलीडे- ए सोल्डर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' रिलीज हुई है , जो तमिल फिल्म थुपकी की रिमेक है और आलोचकों से इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।
"हालांकि आजकल लोग चरित्र पर आधारित सिनेमा की अपेक्षा कॉमर्शियल फिल्में ज्यादा बना रहे हैं। चरित्र प्रधान सिनेमा करना मुझे अच्छा लगेगा, लेकिन उस रोल की पटकथा मुझे ध्यान में रखकर लिखी जाए। मैंने हमेशा अलग-अलग तरह की फिल्में करने की कोशिश की है। हमारी मीडिया बिल्कुल एक बाज की तरह है , जो पुनरावृति को तुरंत पकड़ लेती है।"
वहीं लगातार बॉक्स ऑफिस पर बने रहने वाले अक्षय, जो हर तीन महीने बाद बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म के साथ लौटते हैं। दो फिल्मों की रिलीज के बीच के बड़े अंतर के बारे में उनका कहना है , "फिल्मों की रिलीज मेरे हाथ में नहीं है।"
मेरी अंतिम फिल्म 'बॉस' 9 महीने पहले रिलीज हुई है। फिल्मों में निर्माता का पैसा लगा होता है और वे अपनी सुविधा के अनुसार ही किसी निश्चित तारीख में फिल्में रिलीज करते हैं।
"मैंने रिलायंस और विपुल से फिल्म को थोड़ा पहले रिलीज करने के लिए कहा था , लेकिन उन्होंने फिल्म को जून में ही रिलीज करने का फैसला किया। मेरी अगली फिल्म 'इट्स एंटरटेन्मेंट' 8 अगस्त को रिलीज होगी और 'गब्बर' इसके बाद। "