Bollywood News


बिकनी ​और चुम्बन दृश्यों से तमन्ना को ​​परहेज

बिकनी ​और चुम्बन दृश्यों से तमन्ना को  ​​परहेज
अ​ भिनेत्री तमन्ना भाटिया की आगामी फिल्म ​'​हमशक्ल्स​'​ मनोरंजनपूर्ण फिल्म है। उनका कहना है कि उन्होंने स्वयं को रुपहले पर्दे पर चुंबन और बिकनी दृश्य देने से रोका हुआ है। ​

​ तमन्ना ने बताया कि मैं हमेशा इस बात पर कायम रही हूं कि पर्दे पर बिकनी या चुंबन सीन नहीं दूंगी। मेरी मंशा इस पर कायम रहने की है। मैं इनमें बिल्कुल सहज नहीं हूं। ​​

​ फिल्‍म हमशक्ल्स के एक सीन में तीनों अभिनेत्रियों तमन्ना ​, ​एशा गुप्ता और बिपाशा बसु को बिकनी पहननी थी​, लेकिन तमन्ना ने बिकनी को बिना बाजू वाले कुर्ते और छोटी पैंट से ढंक लिया। ​​

​ तमन्ना कहती हैं कि हमशक्ल्स के सभी कलाकार एक-दूसरे से हटकर हैं। उन्होंने कहा कि सैफ कोई भी भूमिका निभा सकते हैं फिर चाहे यह ओंकारा, हम तुम या एजेंट विनोद हो। सैफ एक अच्छे कलाकार हैं और साथ में एक उतने ही अच्छे इंसान भी हैं।

End of content

No more pages to load