रविवार को मुंबई में मैट्रो रेल की सुविधा का शुभारम्भ हो गया है। जिस से पश्चिमी मुंबई निवासियों समेत बॉलीवुड स्टर्स भी महाराष्ट्र की पहली मेट्रो रेल के शुरू होने से बेहद खुश हैं।
यहाँ तक कि अभिनेता संजय सूरी और अनुभव सिन्हा जैसी बालीवुड हस्तियों ने तो ट्रेन के शुभारंभ के साथ ही इसमें सवारी भी की। मुंबई की इस नई सार्वजनिक यातायात प्रणाली के बारे में बॉलीवुड ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर अपनी ख़ुशी जाहिर भी की है।
अभिनेता संजय सूरी ने ट्विटर पर लिखा, "सबसे अधिक कर का भुगतान करने वाले शहर को आखिरकार एक मेट्रो मिल गई। कभी न मिलने से बेहतर देर से मिलना है।''
अनुभव सिन्हा ने लिखा, "बधाई हो मुंबई!!! मुंबई मेट्रो।''
शांतनु मोइत्रा ने ट्विटर पर लिखा, "मेट्रो में हूं। वाह।''
टीवी होस्ट मिनी माथुर ने लिखा, "मुंबई की नई मेट्रो का सफर करने जा रही हूं। कोई चल रहा है?''
वहीं फिल्म अभिनेत्री एवलिन शर्मा ने कहा, "अभी सुना आज (8 जून) मुंबई मेट्रो शुरू हो रही है! सिर्फ 10 रुपये! बहुत बढ़िया! मतलब कम यातायात, कम प्रदूषण, सुरक्षित यात्रा!''
Monday, June 09, 2014 15:32 IST