Bollywood News


​अब 'बैंक चोर' और 'कॉमेडी नाइट्स' के बीच फंसे कपिल शर्मा

​अब 'बैंक चोर' और 'कॉमेडी नाइट्स' के बीच फंसे कपिल शर्मा
'कॉमेडी नाइट्स' के कॉमेडी किंग इन दिनों परेशानी से गुजर रहें है। जिसमें एक तरफ तो उनका लोक प्रिय हास्य शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' है, और दूसरी और यशराज बैनर की फिल्म 'बैंक चोर' है। जिनके लिए उन्हें काम करना है, लेकिन कलर्स चैनल ने शो की अवधि घटाने के लिए मना कर दिया है।

​मशहूर हास्य कलाकार कपिल शर्मा दुविधा में हैं। वह एक ओर तो यशराज फिल्म्स की फिल्म 'बैंक चोर' से रुपहले पर्दे पर कदम रखने की तैयारी में हैं, वहीं दूसरी ओर टेलीविजन पर अपने काम संबंधी दबाव को आधा करने की योजना बनाई है, जो कथित रूप से असफल हो गई है।

​ एक ​सूत्र ​ का कहना है, "कलर्स चैनल ने प्रसारित होने वाले कपिल के लोकप्रिय शो ​'​कॉमेडी नाइट्स विद कपिल ​'​को सप्ताह में सिर्फ एक दिन प्रसारित करने से इंकार कर दिया है​।

सूत्र ने बताया​, "कपिल की 'बैंक चोर ​'​ के शूटिंग शेड्यूल के दौरान शो को सप्ताह में दो दिन की बजाय एक दिन प्रसारित करने की योजना थी​।​ लेकिन चैनल ने कपिल और शो की लोकप्रियता को देखते हुए शो का प्रसारण न घटाने का निर्णय लिया​।​"​

​ चैनल के इस निर्णय ने कपिल को दुविधा में डाल दिया है​। उनके सामने दुविधा यह है कि वह फिल्म की शूटिंग के लिए समय कैसे निकालें?

कपिल ने कहा ​,​ ​"मैंने शुरुआत में मेरी फिल्म की शूटिंग के दौरान शो के लिए सप्ताह में एक दिन शूटिंग करने की योजना बनाई थी​। लेकिन चैनल को आइडिया पसंद नहीं आया​। वे मेरा रोना-धोना सुनने को तैयार नहीं हैं​।"

कपिल कहते हैं कि उन्हें रास्ते निकलने का इंतजार है​। उन्होंने मजाक करते हुए कहा​, "किस्मत से मेरी फिल्म की शूटिंग कुछ माह के लिए अटक गई है क्योंकि फिल्म के बाकी कलाकारों का चयन पूरा नहीं हुआ है​। अभी नहीं तो बाद में ही सही​, लेकिन मुझे इस समस्या को झेलना ही पड़ेगा​। शायद एक क्लोन बनवाया जाए और शो का नाम होगा ​'​हम आपके हैं ​क्लोन​'।​"

End of content

No more pages to load