हाल ही में बिपाशा बासु ने अपनी आगामी फिल्म 'अलोन' का मुहूर्त शॉट दिया। पैनोरमा स्टूडियो बैनर तले बन रही यह फिल्म थाईलैंड की डरावनी फिल्म 'अलोन' का बॉलीवुड रीमेक है।
भूषण पटेल के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लिए कहा जा रहा कि बिपाशा ने सात जून को फिल्म के निर्देशक, सह-निर्माता कुमार मंगत पाठक , अभिषेक पाठक, प्रदीप अग्रवाल, प्रशांत शर्मा और पंकज अग्रवाल, अभिनेता करण सिंह ग्रोवर और संवाद लेखक शागुफ्ता रफीक की मौजूदगी में एक भव्य मुहूर्त का शॉट दिया।
'राज 3' फिल्म की नायिका बिपाशा ने सोमवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "मेरी फिल्म का अस्थायी नाम 'अलोन' है। फिल्म में मेरे सह-अभिनेता करण सिंह ग्रोवर हैं।"
Tuesday, June 10, 2014 16:47 IST