असीम मर्चेट की प्रोडक्शन कंपनी लाइमलाइट मोशन पिक्चर्स एंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड में बनने वाली फिल्म '67 डेज' पर तेजी से काम चल रहा है। हालाँकि प्रियंका ने फिल्म के निर्माताओं को नोटिस भी भेजा था लेकिन उन पर इसका कोई असर नही हुआ।
अभिनेत्री-गायिका प्रियंका चोपड़ा के पूर्व सचिव प्रकाश जाजू प्रियंका के भेजे गए नोटिस पर बिलकुल भी घबराए नहीं हैं, और निर्माण को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं।
फिल्म के प्रोडक्शन हॉउस के मालिक असीम मर्चेट का कहना है कि उनका कानूनी पचड़े से डर कर फिल्म बनाने का कोई इरादा नहीं है।
मर्चेट ने कहा, "हम इस तरह के दबाव की रणनीति से नहीं झुकते। हम फिल्म के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हम उनके कानूनी नोटिस का जवाब दे चुके हैं।"
वहीं प्रकाश जाजू ने कहा, "मैंने अपनी जीवनी के अधिकार लाइमलाइट नामक उस कंपनी को बेच दिए हैं,जिसका प्रतिनिधित्व असीम मर्चेट और फिल्मकार विक्रम राजदान करते हैं। उनका कहना है कि वे फिल्म पर आगे काम कर रहे हैं।"
जाजू ने इस मसले पर चुप्पी साधी हुई है क्योंकि असीम मर्चेट ने उनसे इस पर बात न करने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि प्रियंका का पैसों को लेकर उनके पूर्व सचिव प्रकाश जाजू से झगड़ा हुआ था, जो काफी समय तक सुर्खियों में बना रहा था।
Tuesday, June 10, 2014 16:47 IST