स्वर्गीय डॉ.अशोक चोपड़ा एक बेहतरीन सर्जन, आर्मीमेन और फिलैंथ्रॉपिस्ट थे। लेकिन बीते साल वे कैंसर जैसी बीमारी से हार गए उन्हें काफी याद किया जा रहा है। उनके महत्वपूर्ण काम याद किये जा रहे है यही यादे संजोने के लिए उनके सम्मान में सड़क को उनका नाम दिया जायेगा।
जल्द ही स्वर्गीय डॉ.चोपड़ा मार्ग नामक सड़क होगी जो उनके लिए एक सम्मान होगा। साथ ही यह सड़क प्रियंका चोपड़ा के घर के बेहद नजदीक है। सड़क के उदघाट्न समारोह में नजदीकी रिश्तेदार, दोस्त और साथ ही डॉ. चपोड़ा इनके इन.जी.ओ के मेम्बर्स भी उपस्थित रहेंगे।
डॉ.चोपड़ा के लिए यह सम्मान उनके द्वारा दिए अमूल्य योगदान के लिए है । उन्होंने कई सालो तक आर्मी को अपनी सेवाएं दी और अब उनकी तरफ से यह स्वर्गीय डॉ. चोपड़ा का धन्यवाद होगा । क्योंकि उनके सर्जरी और फिलैंथ्रॉपी में दिए गए अमूल्य योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
प्रियंका चोपड़ा के प्रवक्ता का कहना है, "हाँ यह बात सही है कि स्वर्गीय डॉ. चोपड़ा के सम्मान में सड़क को नाम दिया जायेगा। चोपड़ा फैमिली के लिए यह काफी बड़ा क्षण होगा यह सम्मान उनके कई सालो की सेवाएं तथा हासिल की हुई कामयाबी और उनकी प्रतिष्ठा का सम्मान होगा।
Tuesday, June 10, 2014 16:47 IST