Bollywood News


​सलमान जल्द ही लॉन्च करेंगे 'किक' का ट्रेलर

​सलमान जल्द ही लॉन्च करेंगे 'किक' का ट्रेलर
सुपरस्टार सलमान खान ​अब जल्द ही अपनी आगामी फिल्म 'किक​'​ का ट्रेलर ​लॉन्च करने जा रहें हैं। वह ​रविवार को सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर गेइटी गैलेक्सी में दर्शकों के बीच ​ट्रेलर लॉन्च के लिए उपस्थित ​​होंगे।

​ गेइटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर सिनेमा के कार्यकारी निदेशक मनोज देसाई ने आईएएनएस को बताया​, "सलमान के असंख्य प्रशंसक हैं और वह सिंगल स्क्रीन को अपने लिए बहुत सौभाग्यशाली मानते हैं​। इसलिए उन्होंने 15 जून को अपने प्रशंसकों के साथ गेइटी गैलेक्सी में फिल्म का ट्रेलर जारी करने का निर्णय लिया है​।"​

​ ​यहाँ तक कि इस दिन इस सिनेमाघर में होने वाली एक फिल्म की स्क्रीनिंग को भी रद्द कर दिया गया है। इसके बारे में ​देसाई ​का कहना है, "हमने उस दिन दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक शो रद कर दिए हैं क्योंकि उस वक्त के लिए सलमान ने स्क्रीन बुक कर ली है​।"

End of content

No more pages to load