इन दिनों से बिग बी अपने पहले टेलीविजन धारावाहिक 'युद्ध' को लेकर चर्चा में हैं। कल यानी बुधवार को इसका पहला पोस्टर सामने आ गया है। कहा जा रहा है कि यह धारावाहिक जुलाई से प्रसारित किया जाएगा।
इस धारावाहिक में बच्चन निर्माण कंपनी के सह-मालिक 'युधिष्ठिर सिकरवाड़' की भूमिका में नजर आएंगे । उन्होंने बुधवार को धारावाहिक की सह-कलाकार सारिका और आहना कुमरा तथा धारावाहिक के रचनात्मक निर्देशक अनुराग कश्यप एवं रचनात्मक सलाहकार शूजीत सरकार एवं अन्य लोगों की उपस्थिति में पोस्टर लॉन्च किया।
अमिताभ ने पोस्टर लॉन्च के मौके पर पत्रकारों को बताया। "मैं एक निर्माण कंपनी के मालिक की भूमिका निभा रहा हूं। इस पात्र की कारोबारी प्रतिद्वंद्विता और पारिवारिक दिक्कतों के साथ ही कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी हैं, आपको देखने को मिलेगा कि वह इनसे कैसे तालमेल बिठाता है ।"
धारावाहिक अमिताभ की प्रोडक्शन कंपनी सरस्वती क्रिएशन और इंडेमोल इंडिया द्वारा सह-निर्मित है।
Thursday, June 12, 2014 15:38 IST