अभिनेत्री-गायिका सोफी चौधरी ने टेलीविजन डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सातवें संस्करण में अपनी अगली प्रस्तुति के लिए संगीत निर्देशक-गायक राघव सच्चर से हाथ मिलाया है।
इस प्रस्तुति के लिए सोफी और राघव ने मशहूर पुराने गीत 'रात अकेली है' को एक अलग ही रूप दिया है। सोफी ने एक बयान में कहा, "मैं 'झलक' की इस सप्ताह की कड़ी में गीत पर प्रस्तुति दे रही हूं। जहां हम इस गीत की पहली झलक देना चाहते हैं। हम सभी जानते हैं कि राघव एक असाधारण संगीतकार हैं।"
उन्होंने यह भी कहा कि इस गीत को दोबारा बनाते समय उन्होंने खूब मजा किया। 'झलक दिखला जा' हर सप्ताहांत कलर्स चैनल पर प्रसारित होता है।
सोफी ने 'झलक दिखला जा' के लिए निर्देशक से मिलाया हाथ
Friday, June 13, 2014 18:08 IST
